भोपाल की सुनीता बनी पहली प्लाज्मा डोनर

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन्दौर के बाद भोपाल में भी आज से कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्माथैरेपी से शुरू हो गया हैसुनीता अग्रवाल भोपाल में पहली प्लाज्मा डोनर बनी हैं। देर रात उन्होंने भोपाल के चिरायु को प्लाज्मा दिया। प्लाज्माथैरेपी प्रक्रिया देर रात तक चली। गौरतलब कि स्वस्थ हो चुके मरीज के प्लाज्मा से मरीजों को बचाया जा सकता है।